कोलकाता-मुंबई से जुड़ा शहर के हवाला कारोबारियों का कनेक्शन

कोलकाता-मुंबई से जुड़ा शहर के हवाला कारोबारियों का कनेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-22 16:58 GMT
कोलकाता-मुंबई से जुड़ा शहर के हवाला कारोबारियों का कनेक्शन



डिजिटल डेस्क जबलपुर। हवाला कारोबार से जुड़े शहर के कई व्यापारियों के कनेक्शन कोलकाता और मुंबई से संचालित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की गंैग से हैं। सूत्रों के अनुसार अप्रैल 2021 से अब तक जबलपुर समेत आसपास के िजलों में पकड़ी गई हवाला की रकमों के मामले में जीएसटी की एंटी इवेजन शाखा को इस मामले में जाँच के दौरान अहम जानकारियाँ मिली हैं। जिसके आधार पर जबलपुर, कटनी, सतना और रीवा जिलों में जल्द ही कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाइयाँ हो सकती हैं। जीएसटी सूत्रों के अनुसार हवाला के जरिए रकम का गैरकानूनी काम करने वालों में मूल व्यापारियों के साथ बीसी और सट्टेबाजी का बड़ा काम करने वाले भी जुड़ गए हैं। इन्हीं लोगों के माध्यम से लंबी रकमों का आदान-प्रदान कर कोलकाता और मुंबई से देश के िवभिन्न राज्यों में पहुँचाया जाता है।
नो रिस्क, कम कमीशन पर खेल-
सूत्रों के अनुसार हवाला का धंधा आधा से एक प्रतिशत कमीशन पर चलता है। लेकिन िपछले कुछ समय से आयकर िवभाग, पुलिस और दूसरी जाँच एजेन्सियों की सक्रियता के कारण पैसा पहुँचाने में खतरा रहता है। पैसा लेकर जाने वाले कैरियर (युवक-युवती) के पकड़ जाने के बाद लंबे समय तक कानूनी प्रक्रिया में रकम के फँसने से व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ता है। इसलिए बड़े नेटवर्क के जरिए हवाला का पैसा पहुँचाने मेें रिस्क भी नहीं रहता और कम कमीशन पर डिलीवरी हो जाती है।

 

Tags:    

Similar News