चिकित्सकीय सुविधाओं में कमी पर होगी ठोस कार्रवाई
शहडोल चिकित्सकीय सुविधाओं में कमी पर होगी ठोस कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पांडेय ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को दृष्टिगत रखते हुए जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी का भ्रमण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवलौंद एवं बुढ़वा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की जानकारी प्राप्त करते हुए वहां उपस्थित चिकित्सकीय अमले को निर्देशित किया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जाए। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर एवं सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराएं तथा आमजनता की आवश्यकताओं से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, लेवर रूम, स्टोर रूम, दवा कक्ष सहित अन्य वार्डों सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।