11 कपास उत्पादक किसानों से 14.28 लाख रुपए की ठगी-तीन आरोपियों ने दिया फर्जी चेक
नागपुर 11 कपास उत्पादक किसानों से 14.28 लाख रुपए की ठगी-तीन आरोपियों ने दिया फर्जी चेक
डिजिटल डेस्क, नागपुर. बेला क्षेत्र में 11 कपास उत्पादक किसानों के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों के नाम अतुल बंडूजी पिसे (34), रेठे काॅलोनी, हिंगनघाट, शुभम शांताराम काटवले (25), नांद, जिला नागपुर, दीपक शालिक चंदनखेड़े (20), डोंगरगांव, वर्धा निवासी है। आरोपी अतुल पिसे मूलत: जलका, डोंगरगांव, वर्धा का रहने वाला है। तीनों आरोपियों ने 14 लाख 28 हजार रुपए की धोखाधडी की है। आरोप है कि, आरोपियों ने कपास उत्पादक किसानों से माल खरीदने के बाद उन्हें फर्जी चेक दिए। बेला पुलिस ने इस मामले में धारा 420, 34 व सहधारा 138 के तहत मामला दर्ज किया है।
हिंगनघाट ले जाकर बेच दिया पुलिस के अनुसार पिंपरा, उमरेड, नागपुर निवासी कुंडलिक अलीराम काकड़े (52) ने बेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, वह कपास की खेती करते हैं। बेला थाने से 10 किमी दूर पिपरा में रहते हैं। गत 6 मार्च से 20 अप्रैल के बीच पीड़ित किसान कुंडलिक व अन्य 10 किसानों से आरोपी अतुल पिसे, शुभम काटवले और दीपक चंदनखेड़े ने कपास खरीदा। पश्चात तीनों ने हिंगनघाट में जाकर बेच दिया। तीनों आरोपियों ने जिन 11 किसानों से कपास खरीदा था उन्हें 14 लाख 28 हजार रुपए का फर्जी चेक देकर उनके साथ धोखाधड़ी की। इस मामले में पीड़ित किसानों ने बेला थाने में शिकायत की। कुंडलिक काकड़े ने बेला थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। जांच नायब सिपाही बाबा नेवारे कर रहे हैं।