वार्ड बदल बनाया रिश्वत के आरोपी को प्रत्याशी, जहां निवास उस वार्ड में नहीं सरपंच पद के अभ्यर्थी का नाम
शहडोल वार्ड बदल बनाया रिश्वत के आरोपी को प्रत्याशी, जहां निवास उस वार्ड में नहीं सरपंच पद के अभ्यर्थी का नाम
डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिस रोजगार सहायक को रिश्वत लेने के आरोप में सेवा समाप्त कर दी गई थी, उसका नाम दूसरे वार्ड में जुड़वाकर पंच पद का प्रत्याशी बना दिया गया है। सरपंच पद के जिस प्रत्याशी का नामांकन वैध पाया गया है उनका नाम उस वार्ड में नहीं हैं, जहां वे निवासरत हैं।
ये वह शिकायतें हैं जो पंचायत चुनाव के दौरान लगातार की जा रही हैं। इस प्रकार की तमाम शिकायतें जिला निर्वाचन कार्यालय में रोज ही पहुंच रही हैं। एक ने यह शिकायत की कि एक ही परिवार के कई लोग विविध वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे ने शिकायत दी कि प्रत्याशी द्वारा शपथ पत्र में उसके नाम का फर्जी तौर पर प्रयोग किया गया, जबकि उन्होंने हस्ताक्षर किए ही नहीं हैं। पंचायत निर्वाचन के तहत मतदान होने में अब 10 दिन से कम का समय रह गया है। प्रत्यासी व उनके समर्थक जी जान से अपनी जीत सुनिश्चित करने सभी दांव आजमा रहे हैं। प्रतिद्वंदियों की शिकायतें भी निर्वाचन कार्यालय लगातार पहुंच रही हैं। अभी तक 15 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
शिकायतों का 48 घंटे में निराकरण
अभ्यर्थियों एवं उनके समर्थकों द्वारा जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनका निराकरण 24 से 48 घंटे के भीतर किया जा रहा है। शिकायत आने पर संबंधित रिटर्निंग आफीसर को प्रेषित कर दी जाती है। वे जांच कर प्रतिवेदन सौंप रहे हैं। बताया गया है कि अभी तक जो भी शिकायतें पहुंची हैं, वे जांच के बाद निराधार ही पाए गए हैं।
दबाव बनाने का प्रयास
माना जा रहा है कि जो भी शिकायतें हो रही हंैं उनमें प्रतिद्वंदी उम्मीदवार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्यादातर शिकायतें शपथ पत्र में जानकारी छिपाने के आरोप संबंधी ही हैं। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जो भी शिकायतें आ रही हंै उनका अब औचित्य नहीं रह गया है, क्योंकि दावा आपत्ति लिए जाने के समय ही ऐसी शिकायतें आती तो कार्रवाई संभव थी। लेकिन अब तो चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाने के बाद कोई फायदा नहीं होने वाला।
पहले चरण का मतदान 25 को
जिले में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होना है। पहले चरण का मतदान 25 जून को जनपद पंचायत सोहागपुर क्षेत्र में होगा। इसके बाद 1 जुलाई द्वितीय चरण में जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी तथा अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को गोहपारू एवं बुढ़ार में होगा। तीनों चरणों में जिले के कुल 6 लाख 24 हजार 174 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 3 लाख 16 हजार 783, महिला 3 लाख 07 हजार 381 एवं अन्य मतदाता की संख्या 10 है।