केन्द्र ने एसडीआरएफ के लिए 7274 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की

मदद केन्द्र ने एसडीआरएफ के लिए 7274 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-01 14:39 GMT
केन्द्र ने एसडीआरएफ के लिए 7274 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को 23 राज्यों के राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के लिए 7,274.40 करोड़ रुपए के केन्द्रीय हिस्से की दूसरी किस्त जारी कर दी है। पांच राज्यों को 1,599.20 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त पहले ही मिल चुकी है। गृह मंत्रालय के मुताबिक इस फंड रिलीज से राज्यों को कोविड-19 के पीडितों के परिजनों को सहायता राशि देने पर होने वाले खर्च को पूरा करने में मदद मिलेगी। राज्य सरकारों के पास अब उनके एसडीआरएफ में 23,186.40 करोड़ रुपए की राशि होगी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान राज्यों का हिस्सा शामिल है। केन्द्र ने 25 सितंबर को एसडीआरएफ के तहत मदों और सहायता के मानदांडो को संशोधित करने का एक आदेशजारी किया था। इसमें कोविड़-19 पीडितों के परिवारों को सहायता राशि देने का प्रावधान किया गया था। संशोधित एसडीआरएफ मानदंड सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में 11 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए हैं।

Tags:    

Similar News