स्टेशन से यात्रियों को अनारक्षित टिकट देने रेलवे जीएम के आदेश पर डीआरएम ने 46 दिन में भी नहीं ली सुध

शहडोल स्टेशन से यात्रियों को अनारक्षित टिकट देने रेलवे जीएम के आदेश पर डीआरएम ने 46 दिन में भी नहीं ली सुध

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-27 11:01 GMT
स्टेशन से यात्रियों को अनारक्षित टिकट देने रेलवे जीएम के आदेश पर डीआरएम ने 46 दिन में भी नहीं ली सुध

डिजिटल डेस्क, शहडोल । यात्री ट्रेनों में सफर के दौरान रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन से अनारक्षित टिकट दिए जाने के मामले में बिलासपुर रेल मंडल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यात्री ट्रेन के जनरल बोगी में बिना रिजर्वेशन करवाए ही सफर की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा 28 फरवरी को आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के परिपालन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसइसीआर) जोन बिलासपुर के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा द्वारा 10 मार्च को रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर व नागपुर पत्र जारी कर अनारक्षित टिकट वितरण में कोरोना काल से पहले की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए। जानकर ताज्जुब होगा कि बिलासपुर मंडल के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड से लेकर एसइसीआर महाप्रबंधक कार्यालय जारी पत्र को ही दबा दिया। इधर, यात्री ट्रेनों में सफर के लिए काउंटर से टिकट नहीं मिलने के कारण सबसे ज्यादा ग्रामीण यात्रियों को होती है। ऐसे कई यात्री अभी भी रिजर्वेशन की प्रक्रिया से अंजान हैं, और इमरजेंसी में सफर के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

 

Tags:    

Similar News