39 केंद्र बनाए, ४ से होगी गेहूं खरीदी
शहडोल 39 केंद्र बनाए, ४ से होगी गेहूं खरीदी
डिजिटल डेस्क, शहडोल ।रबी फसलों का उपार्जन ४ अप्रैल से शुरू होगा। जिले में ३९ उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर वंदना वैद्य ने सोमवार को खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि धान उपार्जन के दौरान खरीदी केंद्रों में जिस तरह की समस्याएं आई थीं। रबी की फसलों के उपार्जन में वह नहीं आनी चाहिए। किसानों के पंजीयन, सत्यापन सहित सभी तैयारियां ३१ मार्च तक पूर्ण कर ली जाएं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कराएं, ताकि किसानों से चर्चा की जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे केन्द्रों जाकर सभी मूलभूत सुविधाएं, पेयजल, बैठने के लिए कुर्सियां, छायादार स्थान, टायलेट आदि की व्यवस्था देखेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एसडीएम व तहसीलदार यह सुनिश्चित करें कि किसानों के पंजीयन, सत्यापन एवं 2 हेक्टेयर से अधिक रकवा वाले किसानों का वेरीफिकेशन 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक गोदाम आदि की मैपिंग करा लें, जिससे फसल रखने एवं परिवहन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। किसानों को स्लॉट बुक करने के तरीकों से रूबरू कराने के लिए उपार्जन केन्द्रों के लोगों को परीक्षण भी दिलवाया जाए।
समयसीमा से बाहर प्रकरण, जुर्माना लगाने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए जिला योजना अधिकारी को निर्देशित किया कि जन्म प्रमाण पत्र के प्रकरण समयावधि के बाहर होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध 250 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया जाए। कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को निर्देशित किया कि अगली समय-सीमा की बैठक में जिले में खराब ट्रांसफार्मरों की जानकारी कारण सहित अनिवार्य रूप से लेकर आए। बैठक में न आने पर जिला खनिज अधिकारी को कारण बताओ पत्र जारी करने के निर्देश दिए।