घर लौट रहे बीएसएफ जवान की ट्रेन में थमी सांसे

शहडोल घर लौट रहे बीएसएफ जवान की ट्रेन में थमी सांसे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-06 07:05 GMT
घर लौट रहे बीएसएफ जवान की ट्रेन में थमी सांसे

डिजिटल डेस्क, शहडोल। उत्कल एक्सपे्रस में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई। यह वाकया रविवार-सोमवार की दरमियानी रात नौरोजाबाद के पास हुई। शव को शहडोल में उतारा गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार विशापट्टनम निवासी रामा लू (५२ वर्ष) सीमा सुरक्षा बल ग्वालियर में पदस्थ थे। उत्कल एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना हुए। रास्ते में नौरोजाबाद के पास अचानक उनकी सांसे थम गईं। जीआरपी ने उनके शव को शहडोल में उतारा। इसकी सूचना बीएसएफ को दी गई। उसके पहले शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव को सुरक्षित मेडिकल कॉलेज में रखा गया। ग्वालियर से हेड कमांडेंट अमित के नेतृत्व में १२ सदस्यीय जवानों का दल मंगलवार की सुबह यहां पहुंचा। विभाग के विशेष वाहन से प्रधान आरक्षक रामा लू के पार्थिव देह को रायपुर ले जाने के लिए रवाना हुआ। जहां से विमान द्वारा विशाखापट्टनम ले जाया जाएगा।  शव को सुरक्षित रखवाने और अन्य प्रक्रिया में शेखर ढंड, सजी मैथ्यू व क्रिस्टी अब्राहम ने मदद की।

Tags:    

Similar News