पाँच हजार से अधिक दलालों को किया गिरफ्तार 17 हजार बच्चों को बचाया

जबलपुर पाँच हजार से अधिक दलालों को किया गिरफ्तार 17 हजार बच्चों को बचाया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-27 12:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आरपीएफ द्वारा रेल संपत्तियों को बचाने से लेकर साल भर विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन चलाकर अनेक कार्य किए जाते हैं। इसी कड़ी में आरपीएफ ने वर्ष 2022 में रेलवे संपत्ति की चोरी के 6492 मामले दर्ज किए हैं। इस मामले में करीब 11268 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे 7.37 करोड़ रुपए की वसूली की गई। पमरे मुख्यालय के अनुसार आरपीएफ ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत दलालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 5197 दलालों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ 4884 मामले दर्ज किए।

ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत बच्चों का बचाव किया गया। ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए नन्हें फरिश्ते अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 17 हजार 756 बच्चों को बचाया गया। आरपीएफ के तहत मानव तस्करी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News