अजय मिश्रा और खट्टर की हो बर्खास्तगी, जब तक मांगें नहीं मानी जाती, आंदोलन जारी रहेगा - राजेवाल
SKM अजय मिश्रा और खट्टर की हो बर्खास्तगी, जब तक मांगें नहीं मानी जाती, आंदोलन जारी रहेगा - राजेवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खीरी की क्रूर और बर्बर घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और मांग की है कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, उनके बेटे और साथियों की तत्काल गिरफ्तारी हो। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा है कि जब तक ये मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। एसकेएम के नेताओं ने यहां जारी बयान में दोहराया कि प्रदर्शनकारियों में से एक को मंत्री-पुत्र की टीम द्वारा गोली मारी गई थी। उन्होने कहा कि गुरविंदर सिंह के पुत्र सुखविंदर सिंह की गोली लगने से मौत हुई थी। हालांकि पहले पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि नहीं हुई। एसकेएम ने कहा कि कल प्रशासन के साथ समझौता केवल अंतिम संस्कार के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए था। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगें कायम हैं। उन्होने आशीष मिश्रा और उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी और केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा और हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की नैतिकता की कमी पूरी तरह उजागर हो चुकी है। उन्होने कहा कि इन मुख्य मांगों के साथ एसकेएम जल्द ही आगे की कार्रवाई के कार्यक्रम की घोषणा करेगा और मांगें पूरी होने के पहले आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। राजेवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विपक्षी दलों पर हमला करने से किसानों के आंदोलन का समाधान नहीं होगा। उन्होने कहा कि भाजपा किसानों से वायदे करने और उनसे मुकरने की अपनी राजनीतिक बेईमानी छोड़े।