21 लाख के 137 गुमे मोबाइल फोन ढूंढकर पुलिस ने लोगों को दिया

शहडोल 21 लाख के 137 गुमे मोबाइल फोन ढूंढकर पुलिस ने लोगों को दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-11 11:24 GMT
21 लाख के 137 गुमे मोबाइल फोन ढूंढकर पुलिस ने लोगों को दिया

डिजिटल डेस्क, शहडोल। लोगों के गुमे हुए मोबाइल को तलाशने में जिला पुलिस को सफलता मिल रही है। पिछले कुछ समय से मोबाइल गुमने की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष गुम मोबाइल यूनिट की स्थापना कराई। इस यूनिट द्वारा वर्ष 2019 से अब तक करीब 236 मोबाइल फोन टे्रस कर लिया है। वहीं पिछले तीन महीनों में गुमे मोबाइल को इस सेल की मदद से तलाश कर लोगों को दिया गया। पुलिस के पुराने कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में आज एडीजी डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य द्वारा 137 लोगों को उनके मोबाइल दिए गए, जो गुम हो गए थे। इनकी कीमत करीब 21 लाख रुपए है। अपने मोबाइल पाकर लोगों ने खुशी का इजहार किया।

अब घर बैठे दर्ज होगी शिकायत

आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि मोबाइल आज आवश्यक सेवाओं में शामिल हो चुका है। गुम जाने या चोरी हो जाने पर इंसान असहज महसूस करता है। गुमने पर दूर से लोग शिकायत दर्ज कराने सायबर सेल आते हैं। इस परेशानी को अब दूर कर दिया गया है। जिले में भी एमपी ई कॉप ऐप की सेवाएं शुरु कर दी गई हैं। जिसमें लोग घर बैठे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत की मानीटरिंग जिला स्तर के साथ प्रदेश स्तर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्ले स्टोर से कोई भी इस ऐप को लोड कर सकता है।

Tags:    

Similar News