51 हजार बच्चों को लगा जीवन रक्षक टीका ,95 हजार को लग चुकी है दूसरी डोज
सिवनी 51 हजार बच्चों को लगा जीवन रक्षक टीका ,95 हजार को लग चुकी है दूसरी डोज
डिजिटल डेस्क सिवनी, जिले में इन दिनों बूस्टर डोज के साथ-साथ किशोरों को भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में किशोरों को वैक्सीनेशन के लिए ७४२५२ छात्रों का लक्ष्य रखा गया था जिसके मुकाबले ८९ फीसदी बच्चों को वैक्सीनेशन हो चुका है। बाकी स्कूली छात्रों और स्कूल छोडऩे वाले बच्चों के लिए मंगलवार से मौके पर जाकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरु की गई है जिसके लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया है। इस बीच जिले में दस लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है वहीं दूसरी डोज लगाने वाले लोगों की संख्या भी 95 हजार को पार कर चुकी है। जिले में कुल १३६०५ लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है।
८९ फीसदी बच्चे हुए वैक्सीनेट
जिले में कुल ७४२५२ किशोरों को वैक्सीन लगाई जानी है। जिसमें से अबतक ५८१९३ किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें सिवनी में १६३३१, बरघाट में ७३१०, केवलारी में ७३९०, धनौरा में ३०४३, घंसौर में ६१८६, लखनादौन में ८७९८, छपारा में ४२११ और कुरई में ४९२४ बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है।
१३ हजार को लगनी है बूस्टर डोज
जिले में १३६०५ लोगों को प्रथम चरण में बूस्टर डोज का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के ७९२६ और ५६७९ फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन होना है। जिले में अबतक १०३८८४३ लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है जो तय लक्ष्य ११८०६६० का ८८ फीसदी है। वहीं ९५१३१७ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जो लक्ष्य का ८१ फीसदी है।