प्रदेश के 40 हजार वकीलों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएँ
प्रदेश के 40 हजार वकीलों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना काल में आर्थिक तंगी की मार झेल रहे प्रदेश के 40 हजार वकीलों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दिए जाने की माँग की गई है। इस संबंध में स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भेजा है। पत्र में कोरोना से दिवंगत हुए वकीलों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की माँग की गई है।
श्री सैनी ने बताया कि कोरोना से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग द्वारा 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। इसी तर्ज पर कोरोना से दिवंगत वकीलों के परिजनों को केन्द्रीय कानून मंत्रालय से पाँच लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की माँग की गई है। इस संबंध में कटनी जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी सदस्य अंजुला सरावगी बजाज ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था। उस ज्ञापन को भी प्रधानमंत्री, केन्द्रीय कानून मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।