स्क्रब टाइफस के 4 नए मरीज मिले
सतना स्क्रब टाइफस के 4 नए मरीज मिले
Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-30 09:22 GMT
डिजिटल डेस्क,सतना। जिले में स्क्रब टाइफस पीडि़त मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे लगी है। एम्स भोपाल से मंगलवार को आई रिपोर्ट में 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें एक संक्रमित सतना शहरी क्षेत्र की नईबस्ती के साथ एक अमरपाटन और कोठी ब्लॉक के सोनौरा और गुढ़आ पवैया में भी एक-एक मरीज मिले। सभी बीएमओ को पीडि़तों के आसपास सर्वे कराकर संदिग्धों के सेंपल प्रिजर्व कराने के निर्देश दिए गए हैं। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप गौतम ने बताया कि 5 दिन पहले 56 संदिग्ध मरीजों के ब्लड और सीरम सेंपल लेकर जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे। उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष स्क्रब टाइफस के ६ मरीज मिल चुके हैं। 10 दिन पहले मझगवां ब्लॉक के मुडख़ोहा और बरुआ गांव में 2 महिलाएं स्क्रब टाइफस पॉजिटिव आईं थीं