24 घंटे के भीतर 4 की मौत, बेलतरोड़ी- वाड़ी और हिंगना थानांतर्गत हुईं दुर्घटनाएं
सड़क हादसे 24 घंटे के भीतर 4 की मौत, बेलतरोड़ी- वाड़ी और हिंगना थानांतर्गत हुईं दुर्घटनाएं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. 24 घंटे भीतर 4 स्थानों पर भीषण सड़क हादसों में युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसमें से एक शव की पहचान होना बाकी है। विविध स्थानों पर हुए हादसों को बेलतरोड़ी, वाड़ी और हिंगना थाने में दर्ज किया गया है। खापरी पुनर्वसन निवासी पूजा महेश पाठे (22) को दो दिन पहले मिहान स्थित िकसी कंपनी में नौकरी लगी थी। शनिवार को सुबह करीब 9.45 बजे दोपहिया वाहन (एम.एच.-31-एफ.एम.-1693) से ड्यूटी पर जा रही थी। घर से निकलने के चंद मिनट बाद ही खापरी चौक से पांजरी के तरफ जाने वाले मार्ग पर टी-प्वाइंट पर ट्रक (एम.एच.-40-सी.डी.-4309) के चालक सुरेश दशरथ कोलते (47), कान्होलीबारा निवासी ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाकर पूजा के वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई पूजा को तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूजा को भाई भूषण (25) है। पिता निजी काम करते हैं। मां गृहिणी है। हादसे के बाद भीड़ मौके पर जमा हो गई और ट्रक में तोड़फोड़ व आरोपी चालक की पिटाई करने पर आमादा थी, लेकिन ऐन वक्त पर उप-निरीक्षक डोखोरे सह दल-बल मौके पर पहुंचे, इससे अनहोली टल गई। प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को िगरफ्तार कर लिया गया है।
कंटेनर ने बाइक को उड़ाया
बुटीबोरी के पास सातगांव निवासी धर्मेश विश्वकर्मा (26) शुक्रवार को िमत्र रोहित निबुलकर के साथ मोटरसाइकिल (एम.एच.-40-बी.टी.-8629) पर समारोह में शामिल होने जा रहा था। वर्धा रोड स्थित जामठा में निजी कैंसर अस्पताल के सामने शुक्रवार को शाम 4.30 से 5 बजे के बीच कंटेनर (एच.आर.-56-बी.-2610) के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेश की मौत हो गई। रोहित के दोनों हाथ फ्रैैक्चर हो गए। दूसरा हादसा हिंंगना थाना क्षेत्र में इस हादसे के लगभग आधा घंटा पूर्व हुआ। संगम खैरी निवासी केवजू पाटील (85) शुक्रवार की शाम 4 बजे पैदल जा रहे थे। अज्ञात कार चालक ने लापरवाही से कार रिवर्स लेते समय केवजू को कुचल दिया। उसकी भी मौत हो गई। प्रकरण दर्ज िकए गए हैं।