350 जूनियर डॉक्टर्स ने दिया सामूहिक इस्तीफा

350 जूनियर डॉक्टर्स ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-03 15:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टर्स ने माँगें पूरी न होने के विरोध में सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता को करीब 350 जूनियर डॉक्टर्स ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। जूडॉ का कहना है कि प्रदेश व्यापी 6 सूत्रीय माँगों को लेकर सरकार व प्रशासन का रवैया नकारात्मक रहा है। सरकार द्वारा बार-बार अपमानित किए जाने के कारण सभी रेसीडेंट्स सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं। जबलपुर में एसोएिशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह के अनुसार हड़ताल और माँगों को लेकर प्रशासन का रवैया अब तक स्पष्ट नहीं है। सरकार ने आश्वासन देने के बाद भी माँगें पूरी नहीं की है। सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सभी विंग्स ने हड़ताल का समर्थन किया है। गुरुवार को जूनियर डॉक्टर की हड़ताल का चौथा दिन था। हड़ताल के चलते कोविड, म्यूकर माइकोसिस वार्ड, इमरजेंसी, ओपीडी, वार्ड ड्यूटी समेत किसी तरह की सेवाएँ जूडॉ नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते मेडिकल की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं।
 

 

Tags:    

Similar News