लॉक डाउन में मिल गए गुमे हुए 25 पुरुष व 29 महिलाएँ
लॉक डाउन में मिल गए गुमे हुए 25 पुरुष व 29 महिलाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए 25 पुरुषों एवं 29 महिलाओं को लॉकडाउन के समय पतासाजी करते हुए उन्हें खोज निकाला है। इस दौरान इनमें से एक युवती तो उच्च पद पर शासकीय नौकरी करती मिली तो वहीं एक युवक भी पुणे की फर्म में काम कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने इन सभी महिला व पुरुषों के परिजनों को विधिवत रूप से जानकारी दे दी है।
परिजनों को सूचना मिलते ही हुए खुश-
बताया जाता है कि सालों पहले गायब हुए इन लोगों के मिलने संबंधी जानकारी जब पुलिस ने उनके परिजनों को दी, तब उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने भी राहत की साँस ली। जानकारों की मानें तो किसी भी गुम व्यक्ति का जब पता नहीं चलता है तो सात वर्ष बाद उसकी फाइल भी बंद कर दी जाती है, लेकिन इन मामलों में लार्डगंज पुलिस ने ऐसा न करते हुए जाँच जारी रखी और यही कारण था कि गायब हो चुके ये लोग अपने परिजनों से सकुशल मिल सके। इस पूरी कार्रवाई में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक मानवेन्द्र सिंह, विकास ठाकुर, राजीव सिंह, प्रशांत एवं आरक्षक संतोष कुशवाहा की मुख्य भूमिका थी।
पतासाजी कर खोज निकाला-
हर सात साल में किसी भी गुम हुए इंसान की पड़ताल बंद कर दी जाती है, लेकिन यहाँ किसी भी मामले को बंद नहीं किया गया था। थाना स्टाफ ने 29 महिलाओं तथा 25 पुरुषों को तलाश लिया है। इनमें से अधिकांश तो सात वर्ष से अधिक अवधि से गायब थे, लेकिन अब उनके परिजनों को इनके मिलने संबंधी जानकारी भी दे दी गई है।
-प्रफुल्ल श्रीवास्तव, टीआई लार्डगंज थाना