2 लाख रूपये मूल्य का का 20 किलो गांजा बरामद
5 मोबाईल, नगदी 36 हजार 200 रूपये तथा एक बस एवं 2 मोटर सायकिलें भी जब्त 2 लाख रूपये मूल्य का का 20 किलो गांजा बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे दो लाख रूपये मूल्य का लगभग 20 किलो गांजा बरामद किया है । यह गांजा बस में पार्सल बुक कर जबलपुर लाया गया था । पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनाँक 05/10/2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर से जबलपुर आने वाली बस क्रं. एमपी 20 पीए 9001 में गांजा का पार्सल पैक होकर आया है जिसे लेने के लिए दो व्यक्ति अलग-अलग मोटर साईकिलो में घूम रहे है । एक नीले रंग की एवेंजर मो.सा.क्रं. एमपी 20 एनसी 5123 जिसमें व्यक्ति काले रंग का लोवर व खाकी काली टीशर्ट पहना हुआ व एक काले रंग की टीवीएस स्टार सिटी मो.सा.क्रं. एमपी 20 एम.वाय 3306 में काले रंग का लोवर व लाल नीले रंग की टीशर्ट पहने हुए व्यक्ति है ।
सूचना पर तत्काल थाना माढ़ोताल तथा क्राईम ब्रांच की द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दीनदयाल बस स्टैंड के पास पहुँचते ही देखा गया कि दो व्यक्ति बस क्रमंाक एमपी 20 पीए 9001 के ऊपर चढ़कर सामान उतार रहे थे तथा बस के पास ही मुखबिर के बताए नम्बर की नीले रंग की एवेंजर मोटर सायकिल एवं टीव्हीएस स्टार खड़ी हुई थी । सामान उतार रहे दोनो व्यक्तियो ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया । घेराबंदी करते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्ति एवं बस के चालक व क्लीनर को पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर मोटर सायकिल क्रमंाक एपी 20 एनसी 5123 के चालक ने अपना नाम अनिकेत उर्फ अन्नू पटैल पिता ओमप्रकाश पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिगौद थाना पनागर एवं टीवीएस मो.सा.क्रं एमपी 20 एमवाय 3306 के चालक ने अद्दूू उर्फ आदित्य बर्मन पिता रामरतन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी तहसील के पास फूटाताल तिराहा थाना पनागर एवं बस चालकों ने मथुरा प्रसाद नामदेव पिता स्व.प्रेमनाथ नामदेव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम अंजनिया थाना बम्हनी जिला मण्डला एवं कमल सिंह पिता रामसिंह ठाकुर उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम आमाखोह परियट तिराहा के पास थाना खमरिया तथा क्लीनर ने सूरज उर्फ सुखचौन यादव पिता जियालाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के पास बरगी नगर थाना बरगी बताए । एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर तलाशी लेते हुए अनिकेत उर्फ अन्नू पटैल से एक खाकी रंग का कार्टून पार्सल जिसमे 20 नग खाकी रंग का टेप लगा हरी पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा नीले रंग एवेंजर मोटर सायकिल तथा अद्दू उर्फ आदित्य बर्मन से ओप्पो कंपनी का मोबाईल तथा मोटर सायकिल टीव्ही एस मोटर सायकिल एवं बस चालक मथुरा प्रसाद नामदेव से सेमसंग कपंनी का कीपैड मोबाईल व नगदी 23 हजार रुपये, एवं कमल सिंह से टच स्क्रीन सेमसंग कंपनी का मोबाईल व नगदी 13 हजार 200 रुपये जप्त किए गए । तौल करने पर 19 किलो 700 ग्राम अ गांजा कीमती लगभग 2 लाख रूपये का एवं एक बस दो मोटर सायकिल पाँच नग मोबाईल एवं नगदी 36 हजार 200 रुपये जप्त किए गए ।