अलग-अलग सडक़ हादसों में २ की मौत
सतना अलग-अलग सडक़ हादसों में २ की मौत
डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अमरपाटन और मैहर थाना अंतर्गत दो अलग-अलग सडक़ हादसों में युवक समेत बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के जोवा निवासी बृजेश गुप्ता पिता बाबूलाल गुप्ता (२०) शुक्रवार को चचेरी बहन सपना गुप्ता पुत्री रामनिवास बाइक में बैठाकर अमरपाटन से रामनगर की तरफ जा रहा था। बृजेश किरहाई मोड़ के पास सडक़ किनारे लगे गिट्टी के ढेर के किनारे से बाइक निकाल रहा था तभी पीछे से आ रही बस क्रमांक एमपी १९ पी ०७६५ के चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया। सडक़ हादसे में बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सपना को फौरन अमरपाटन अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सडक़ हादसे की खबर लगते ही राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और बेहतर इलाज के लिए सपना को जिला अस्पताल रेफर करने के निर्देश दिए। सडक़ हादसे के बाद भाग रहे बस चालक को वाहन समेत पुलिस ने पकड़ लिया।
मैहर थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि हरनामपुर निवासी अनिल श्रीवास्तव पिता अंबिका प्रसाद (६३) बीती रात तकरीबन १ बजे कार क्रमांक सीजी 07 एमए 0875 से मैहर से कटनी तरफ जा रहे थे। अनिल वाइपास रोड में साक्षी होटल के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एपी ०२ टीई ४९६९ के चालक ने कार को ठोकर मार दिया। सडक़ हादसे में अनिल श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम के बाद आरोपी चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया।