लोक अदालत में 1198 प्रकरण निराकृत, 1978 हुए लाभान्वित

शहडोल लोक अदालत में 1198 प्रकरण निराकृत, 1978 हुए लाभान्वित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-14 10:13 GMT
लोक अदालत में 1198 प्रकरण निराकृत, 1978 हुए लाभान्वित

डिजिटल डेस्क, शहडोल। इस वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीपी सिंह तथा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल एवं अन्य न्यायाधीशगण द्वारा मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जिला न्यायाधीश निशा विश्वकर्मा एडीजे ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में कुल 1198 प्रकरणों का निराकरण किया गया और 1978 लोग लाभान्वित हुए। कुल 1198 प्रकरणों में 2 करोड़ 90 लाख 84 हजार 611 रुपए के अवार्ड पारित हुए। साथ ही 17 वैवाहिक मामलों का निराकरण हुआ। पक्षकारों व लाभान्वितों को पौधे व तिरंगा प्रदान किए गए।

Tags:    

Similar News