मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल में बढ़ेंगे 100 अतिरिक्त बेड

सतना मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल में बढ़ेंगे 100 अतिरिक्त बेड

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-01 12:20 GMT
मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल में बढ़ेंगे 100 अतिरिक्त बेड

डिजिटल डेस्क, सतना। जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से अटैच किए जाने के बाद यहां 100 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है। 400 बिस्तर के अस्पताल को 500 बेड का कैसे किया जाए, इसको लेकर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर संभावनाएं देखी। अस्पताल सूत्रों की मानें तो ट्रामा सेंटर के फस्र्ट फ्लोर में पीछे खाली पड़े हाल का उपयोग भी वार्ड के लिए किए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. केएल सूर्यवंशी, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री बीएल चौरसिया, डॉ. अमर सिंह और एनएचएम की सब इंजीनियर अनीता द्विवेदी आदि मौजूद रहीं। 
ट्रामा में बनेगा 30 बिस्तर का वार्ड
बताया गया है कि  हाल को वार्ड में तब्दील किए जाने के बाद यहां लगभग 30 बेड लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा ट्रामा में ही एक अलग से वार्ड और हाल ही में बनकर तैयार हुए प्राइवेट वार्ड में भी ऊपर एक फ्लोर और निर्माण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2023 से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करना है, इसके लिए जिला अस्पताल में 100 बेड कम पड़ रहे हैं। अगली कड़ी में जिला अस्पताल में 100 बेड का एक अतिरिक्त अस्पताल भी बनाने की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज से अटैच होने के बाद जिला अस्पताल के अपग्रेडेशन के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। 
एसएनसीयू भी पहुंचे
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का भी निरीक्षण कर मासूमों के इलाज की जानकारी ली। डीएम ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि इनके इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। एसएनसीयू के बाहर बीमार शिशुओं की माताओं के भी बेहतर देखरेख की हिदायत दी। उल्लेखनीय है कि पुराने एसएनसीयू के रेनोवेशन के बाद यूनिट को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में चल रहे अन्य रेनोवेशन कार्यों की भी जानकारी ली।

Tags:    

Similar News