रेवांचल सुपरफास्ट समेत 10 यात्री ट्रेन अब मुड़वारा में रूकेगी
रेवांचल सुपरफास्ट समेत 10 यात्री ट्रेन अब मुड़वारा में रूकेगी
डिजिटल डेस्क, सतना। मुम्बई- हावड़ा ट्रेक पर स्थिति सतना रेलवे जंक्शन होकर अप-डाउन करने वाली रेवांचल सुपरफास्ट समेत 10 यात्री गाड़ियों का 1 जुलाई 2019 से हाल्ट स्टेशन में पविर्तित कर दिया है। अब ये सभी गाड़ियां कटनी मेन जंक्शन स्टेशन में रूकने के वजह 1 जुलाई से में रूकेगी। कटनी रेलवे स्टेशन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित के मुताबिक मुम्बई-हावड़ा रेलवे का मुख्य मार्ग होने से कटनी जंक्शन पर कई ट्रेनों के डीजल से इलेक्ट्रिक इंजन को बदलने का दवाब बढ़ गया है। इसलिए रेलवे ने सतना होकर कटनी बाया दमोह,सागर के रास्ते अप-डाउन करने वाली 10 ट्रेनों का इलेक्ट्रिक से डीजल और डीजल से इलेक्ट्रिक इंजन चेंजिंग प्वाइंट कटनी मुड़वारा स्टेशन बनाया है। हालांकि अभी इन सभी गाड़ियों में इंजन चेजिंग प्वाइंट 30 जून तक कटनी जंक्शन स्टेशन में किया जाएगा।
ये है समय सारणी
कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन में 1 जुलाई से रूकने वाली टे्रनों की समय सारणी और टे्रनों के नाम इस प्रकार है।
- ट्रेन नंबर कहा से कहा तक आगमन और प्रस्थान परिवर्तन दिनांक
- 12185 हबीबगंज-रीवा सुबह 4:15- 4:25 1 जुलाई
- 12186 रीवा-हबीबगंज रात 10:40-10:50 ,,
- 11071 एलटीटी वाराणसी सुबह 9:40-9:50 ,,
- 11072 वाराणसी-एलटीटी रात12:15-12:25 ,,
- 22912 हावड़ा-इंदौर दोपहर 1:05-1:15 ,,
- 22911 इंदौर-हावड़ा सुबह10:40-10:50 2जुलाई
- 19422 पटना-अहमदाबाद रात 2:30-2:40 ,,
- 11704 इंदौर-रीवा सुबह 8:45-8:55 ,,
- 11703 रीवा-इंदौर रात 2:00-2:10 ,,
- 19421 अहमदाबाद-पटना दोपहर 3:55-4:05 7 जुलाई
यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
कटनी जंक्शन की वजय कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन में इन टे्रनों का हाल्ट 1 जुलाई से होने से कटनी स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों को इन टे्रनों को पकडने के लिए मुडवारा रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा। इसी तरह से मुडवारा रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद जबलपुर जाने के लिए कटनी मेन स्टेशन यात्रियों को आना होगा।गाडिय़ों में इंजन चेजिंग प्वाइंट 30 जून तक कटनी जंक्शन स्टेशन में किया जाएगा।