नीट-यूजी में धांधली: यूथ कांग्रेस ने नीट-यूजी में धांधली के खिलाफ किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

  • नीट-यूजी में धांधली के खिलाफ किया प्रदर्शन
  • यूथ कांग्रेस ने किया विरोध
  • पुलिस का कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-27 15:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. नीट-यूजी पेपर लीक मामले को लेकर छात्र देशभर में एनटीए और शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भारतीय युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी नीट-यूजी में धांधली के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं बीच टकराव भी हुआ। युवा कांग्रेस का कहना है कि जंतर-मंतर से संसद का घेराव करने के लिए कार्यकर्ता जब संसद की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका, लेकिन उत्साहित कार्यकर्ता आगे बढने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोगों को चोटें आई। इसके बाद पुलिस ने कई युवाओं हिरासत में लिया जिन्हें बाद में छोड दिया गया। प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी गधे लेकर भी पहुंचे थे। संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि नीट परीक्षा में धांधली और घोटाला सिर्फ 24 लाख छात्रों के साथ ही धोखा नहीं है, बल्कि देश की मेडिकल व्यवस्था और देश के भविष्य के साथ भी धोखा है। आज देश में ऐसी कोई परीक्षा नहीं जिसमें धांधली न हो। उन्होंने मांग की कि नीट परीक्षा निरस्त करके फिर से कराई जाए और धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दें।

एनटीए दफ्तर के अंदर घुसकर लगाया ताला

दूसरी तरफ कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने भी नीट-यूजी पेपर लीक के विरोध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनटीए दफ्तर के अंदर घुसकर ऑफिस को ताला लगा दिया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए था, वो हमने कर दिया। अब हम देश के अलग अलग शहरों में यही करेंगे।

Tags:    

Similar News