इंडिया गठबंधन: बिहार में सीटों पर फंसा पेंच - कांग्रेस को चाहिए 9 सीट, राजद-जदयू तैयार नहीं
- इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर दावे-प्रतिदावे शुरू
- कांग्रेस को चाहिए 9 सीट
- राजद-जदयू तैयार नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. ‘इंडिया’ गठबंधन में सीटों को लेकर दावे-प्रतिदावे शुरू हो गए हैं। मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व के साथ बिहार कांग्रेस इकाई के नेताओं की हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की 8-9 सीटों पर दावा किया है। लेकिन गठबंधन में शामिल बिहार के दोनों बड़े दल राजद और जदयू कांग्रेस को तीन सीट से ज्यादा देने को कतई तैयार नहीं है।
जदयू के एक राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि 2024 में चुनाव जीतने के मकसद से हम मैंदान में उतरेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 17-17 सीटें राजद और जदयू के जिम्मे रहेगी। शेष 6 सीटें सहयोगी दलों के खाते में जाएगी। राजद की योजना इस छह सीट में से तीन सीट कांग्रेस को और तीन सीटें भाकपा माले सहित वामदलों को देने की है। राजद के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वोटबैंक के लिहाज से हमारे लिए कांग्रेस से ज्यादा महत्वपूर्ण भाकपा माले है। ऐसे में माले को समायोजित करना बहुत जरूरी है। बता दें कि भाकपा माले ने तीन सीटों पर अपना दावा जताया है।