एंटी टेरर सम्मेलन: शाह बोले - आतंकवाद के पूरे इकोसिस्टम को ध्वस्त करने की जरूरत है
- दो-दिवसीय ‘एंटी टेरर सम्मेलन’
- का उद्घाटन करते हुए बोले गृह मंत्री
- आतंकवाद के पूरे इकोसिस्टम को ध्वस्त करने की जरूरत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र और राज्य की एजेंसियो ने पिछले 9 वर्षों में देश में आतंकवाद के सभी स्वरूपों पर मजबूती से नकेल कसने में कामयाबी पाई है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ आतंकवाद ही नहीं, बल्कि इसके पूरे इकोसिस्टम को ध्वस्त करने की जरूरत है। शाह ने यह बात यहां एनआईए द्वारा आयोजित तीसरे दो-दिवसीय ‘एंटी टेरर सम्मेलन’ का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नया आतंकी संगठन खड़ा ही न हो पाए, सभी एंटी टेरर एजेंसियों को ऐसा दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनआईए के तत्वाधान में देश में एक मॉडल एंटी-टेररिज्म स्ट्रक्चर का गठन करना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि एनआईए, एटीएस और एसटीएफ का काम सिर्फ जांच करना नहीं है, बल्कि इन्हें जांच के दायरे से बाहर निकलकर अलग सोंच के साथ आतंकवाद पर प्रहार करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ग्लोबल से गांव तक और देश के विभिन्न राज्यों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के साथ काम करने की जरूरत है।
‘आतंकवाद निरोधी एजेंसियों के लिए एक कॉमन ट्रेनिंग मोड्यूल हो’
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सभी केन्द्रीय और राज्य स्तरीय आतंकवाद निरोधी एजेंसियों के लिए एक कॉमन ट्रेनिंग मोड्यूल होना चाहिए, जिससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की कार्यपद्धति में एकरूपता लाई जा सके। उन्होंने इस दिशा में एनआईए और आईबी को पहल करने को कहा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में आतंकी घटनाओं की संख्या 6,000 थी, जिसे वर्ष 2022 में घटाकर 900 तक लाने का काम मोदी सरकार ने किया है।