मेजबानी: पी-20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
- बिरला ने पी-20 सम्मेलन की प्री-समिट बैठक का किया शुभारंभ
- सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद भारत अब 9वें पी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। राजधानी दिल्ली के नवनिर्मित भव्य सभागार ‘यशोभूमि’ में होने वाले इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पी-20 शिखर सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित जी-20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों के अलावा आमंत्रित देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी शिरकत करेंगे।
इसके पहले गुरूवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्री-समिट बैठक का शुभारंभ किया। इसका एजेंडा ‘लाइफ स्टाइल फॉर एनवॉयरन्मेंट’ है। बैठक में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर फोकस करने पर बल दिया गया। बिरला ने कहा कि विश्व के साझे भविष्य से पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन जुड़ा है। दुनिया के सभी देश जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से प्रभावित हैं। इस दिशा में ठोस प्रयास आज की समय की मांग है। उन्होंने कहा कि भारत में पर्यावरण को मानव जीवन का अभिन्न अंग माना गया है। भारत में प्रकृित को आदर सत्कार देने का संस्कार है। उन्होंने कहा कि बैठक में इस विषय पर आपके बहुमूल्य सुझाव राह दिखाएंगे।
कई देशों की संसद अध्यक्षों से हुई द्विपक्षीय वार्ता
इस बीच ओम बिरला ने आज कई देशों की संसद अध्यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अास्ट्रेलियाई संसद के अध्यक्ष मिल्टन डिक, बांग्लादेश संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी, पेन अफ्रीका की संसदों के कार्यवाहक अध्यक्ष ओशेबीर वोल्देगियोरगिस शामिल हैं। बिरला ने संयुक्त अरब अमीरात संसद के अध्यक्ष सकर बिन घोबाश से भी भेंट की।
चार उच्चस्तरीय सत्रों की मेजबानी करेगा भारत
शुक्रवार से होने वाले पी-20 शिखर सम्मेलन में भारत सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में तेजी लाने के विषय पर चार उच्चस्तरीय सत्रों की मेजबानी करेगा। सम्मेलन में जिन विषयों पर चर्चा होगी उनमें सतत ऊर्जा संक्रमण, महिलाओं के नेतृत्व में विकास, सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्मों के माध्यम से लोगों के जीवन में आ रहा परिवर्तन और स्थायी जीवन शैली, उत्पादन एवं उपभोग के स्थायी तरीकों को बढ़ावा देना शामिल है।