बिल को सराहा: मनमोहन सिंह महिलाओं के आरक्षण के लिए लाए थे विधेयक, इस कारण पारित नहीं करा सके - संध्या राय
हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं महिलाएं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की भिंड लोक क्षेत्र से सांसद संध्या राय का कहना है कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना योगदान कर रही हैं और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं।
संध्या राय ने बुधवार को लोक सभा में संविधान के 128 वें संशोधन का समर्थन करते हुए कहा कि वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग के चलते ही ऐसे क्षेत्र से संसद सदस्य बनी हैं, जिसमें किसी महिला के राजनीति में आने की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत से कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिनमें बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तथा शौचालय निर्माण की व्यवस्था प्रमुख है। उनका कहना था कि 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महिलाओं के आरक्षण के लिए विधेयक लाए थे, परंतु उनकी सरकार गिर नहीं जाए, इसके चलते इसे पारित नहीं करा सके, क्योंकि उनके कई सहयोगी दल इसका विरोध करे थे।