पतंजलि ने लॉन्च किए 14 नए प्रीमियम उत्पाद, यूनिलीवर को भी जल्द छोड़ेंगे पीछे
- पतंजलि के 14 नए प्रीमियम उत्पाद
- पहली बार एक संन्यासी ने कराई लिस्टिंग
- यूनिलीवर को छोड़ेंगे पीछे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. योग गुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स ड्रिंक से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक 14 नए प्रीमियम उत्पाद लॉन्च किया। लॉन्च किए गए उत्पादों में न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स का रागी चोको सीरियल्स, रागी बिस्कुट, 7-ग्रेन बिस्कुट, डाइजेस्टिव बिस्कुट, न्यूट्रेला मैक्स नट्स आदि शामिल हैं। बाबा ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि आने वाले पांच वर्षों में कंपनी 50 हजार करोड़ रूपये का कारोबार करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि बहुत जल्द हम यूनिलीवर को भी पीछे छोड़ देंगे।स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में पतंजलि फूड्स अपने प्रीमयमाइजेशन ड्राइव के अंतर्गत उपभोक्ताओं के लिए न्यूट्रास्यूटिकल्स, हेल्थ बिस्कुट, न्यूट्रेला के बाजरे से बने उत्पाद और प्रीमियम सूखे मेवों में नए उत्पादों की लॉन्चिंग की गई। हर्बल उत्पादों में अपनी विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता बाजार की गहरी समझ के आधार पर पतंजलि फूड्स ने विभिन्न उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए एक दर्जन से ज्यादा उत्पाद पेश किए है। पतंजलि फूड्स ने स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन उत्पादों की श्रेणी में कुल 6 उत्पाद पेश किए हैं। विशुद्ध एवं प्राकृतिक स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन उत्पादों की कमी को दूर करते हुए इन सुरक्षित एवं प्रभावी न्यूट्रेला स्पोर्ट्स के उत्पादों को बाजार में उतारा गया है। इन सभी बायो फर्मेंटेड विटामिन और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियो के साथ बने शाकाहारी उत्पादों से भारतीय उपभोक्ताओं को एक क्रांतिकारी व स्वस्थ विकल्प मिलेगा।
‘पतंजलि भारत को आत्मनिर्भर बना रहा है’
स्वामी रामदेव ने कहा कि विश्व की प्रमुख कंपनियों के साथ गठजोड़ के साथ इन विश्वस्तरीय उत्पादों की लॉन्चिंग पतंजलि को अगले स्तर पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में पहले विदेशी कंपनियों का कब्जा था। एक बिस्कुट से लेकर घी, तेल, आटा और चावल समेत पूरी रसोई विदेशी कंपनियों के सामान से भरी रहती थी, लेकिन पतंजलि के उत्पादों ने आज स्थिति बदल दी है। आज घर-घर में पतंजलि का सामान देखने को मिल रहा है। पतंजलि भारत को आत्मनिर्भर बना रहा है और पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति के बारे में बता रहा है।
पहली बार एक संन्यासी ने कराई लिस्टिंग
स्वामी रामदेव ने कहा कि कैपिटल मार्केट में एक संन्यासी ने पहली बार कंपनी की लिस्टिंग कराई है। पतंजलि अब एक बड़ी कंपनी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब हमने कहा था कि यूनिलीवर को पीछे छोड़ देंगे, तब हमारा किसी ने विश्वास नहीं किया। हम बहुत जल्द यूनिलीवर को पीछे छोड़ देंगे। बाकी विदेशी कंपिनयों से हमने शीर्षासन करा दिया है।