नई दिल्ली, NGT's instructions, states, information, regarding encroachment, forest land: एनजीटी का राज्यों को निर्देश, वन भूमि के अतिक्रमण के बारे में मागी जानकारी
नई दिल्ली, NGT's instructions, states, information, regarding encroachment, forest land
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वन अतिक्रमण के बारे में जानकारी देने को कहा है। इसमें मार्च 2024 तक वन क्षेत्र को पहुंची हानि का विवरण भी प्रतिशत में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
एनजीटी ने अपने आदेश में राज्यों से अपने जवाब की एक प्रति पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भी भेजने के लिए कहा है। पर्यावरण मंत्रालय के सचिव को इस बारे में राज्यों द्वारा दी गई जानकारियों को एकत्र करना होगा।
गौरतलब है कि गत फरवरी में एनजीटी ने एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर देश भर में वन भूमि पर बड़े पैमाने पर हुए अतक्रिमण के मामले में सुनवाई की थी। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार देश में कुल 7,75,288 वर्ग किलोमीटर वन भूमि में से 7,506.33 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र पर अतिक्रमण हुआ है।