दृष्टिकोण: आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में एमएसएमई एक महत्वपूर्ण शक्ति होगी
- उद्यमी भारत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले केन्द्रीय मंत्री मांझी
- एमएसएमई एक महत्वपूर्ण शक्ति होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में एमएसएमई एक महत्वपूर्ण शक्ति होगी। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते औद्योगिक परिदृश्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों केा डिजिटल और तकनीकी समाधानों को अपनाने के लिए खुद को तैयार करने की जरूरत है। मांझी यहां अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज के इलाकों में एक समावेशी और केन्द्रित दृष्टिकोण के माध्यम से इस दिशा में किए जा रहे प्रयास को और मजबूत तथा व्यापक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के चल रहे सुधरों के हिस्से के रूप में एमएसएमई क्षेत्र में कानूनी सुधार एक बल गुणक के रूप में काम करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने एमएसएमई टीम पहल और यशस्विनी अभियान को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को समर्पित किया। एमएसएमई टीम पहल का उद्देश्य पांच लाख सूक्ष्म और लघु उद्यमों को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) में शामिल होने के लिए ऑनबोर्डिंग, कैटलॉगिंग, खाता प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग सामग्री और डिजाइन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इन लाभार्थी एमएसई मंे से आधे महिला स्वामित्व वाले उद्यम होंगे।