सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों को लेकर खड़गे ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

  • सरकार की कभी भी नहीं रही रिक्त पदों को भरने की प्राथमिकता
  • सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों को लेकर निशाना
  • खड़गे के निशाने पर मोदी सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-20 15:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सरकारी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों को नहीं भरने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और उस पर एसी,एसटी और ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि कुछ हजार नियुक्ति पत्र बांटकर प्रधानमंत्री मोदी लोगों की आंखों में केवल धूल झोंकने का काम कर रहे है।खड़गे ने कहा कि सरकारी विभागों में लगभग 30 लाख पद खाली है, लेकिन मोदी सरकार की प्राथमिकता कभी भी रिक्त पदों को भरने की नहीं रही है। 2014 की तुलना में केंद्र सरकार में सिविलियन नौकरियों की रिक्तियां दोगुनी हो गई हैं। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि असंवेदनशील मोदी सरकार एससी,एसटी, पिछड़ा वर्ग और अर्थिक रूप से कमजोर व र्गों की विरोधी है। इसलिए ये खाली पद भर नहीं रही है। खड़गे ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री कुछ हजार नियुक्ति पत्र बांटकर वाहवाही बटोरने की कवायद में युवाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है।

Tags:    

Similar News