निशाना: स्वाति मालीवाल पिटाई कांड पर इंडी अलाएंस की चुप्पी शर्मनाक - भाजपा

  • ‘जरा भी नैतिकता बची है तो 2 जून से पहले इस्तीफा दें केजरीवाल’
  • स्वाति मालीवाल पिटाई कांड
  • बीजेपी ने साधा निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-17 14:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को होने वाले मतदान से पहले स्वाति मालीवाल प्रकरण गरमा गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शीशमहल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने महिला सांसद स्वाति मालीवाल पर चले लात-घूंसे पर इंडी अलायंस की चुप्पी शर्मनाक है। ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कि जिस दिल्ली में निर्भया कांड हुआ और महिला अपराधों के खिलाफ सख्त नियम कानून बनाए गए, वहां आज नियम कानून बनाने वाले ही अपनी महिला सांसद के ऊपर शारीरिक हिंसा कर रहे हैं। इस मामले पर न केवल अरविंद केजरीवाल चुप है, बल्कि पूरा इंडी गठबंधन ही इस पर मौन है। संदेशखाली की महिलाओं की चीख पुकार भी इनके कानों तक इसी प्रकार नहीं पहुंच रही थी।

केन्द्रीय मंत्री ने अरविंद केजरीवाल को बेहद स्वार्थी बताते हुए कहा कि केजरीवाल को सिर्फ चुनाव प्रचार के नाम पर सशर्त जमानत मिली है, फिर भी वे आज केवल इस बात पर वोट मांग रहे हैं कि उन्हें फिर जेल न जाना पड़े। केजरीवाल को देखकर आज हमारे संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर भी शर्मिंदगी महसूस कर रहे होंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल में तनिक भी नैतिकता बची है तो उन्हें 2 जून को जेल जाने से पहले ही इस्तीफा देना चाहिए।

Tags:    

Similar News