पुरस्कृत किसान: कृषि उत्पादों के व्यापार में आगे आएं किसान - उपराष्ट्रपति

  • जब किसान हंसता है तो पूरा देश हंसता है
  • कृषि उत्पादों के व्यापार में आगे आएं किसान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-13 14:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि किसान होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जब किसान हंसता है तो पूरा देश हंसता है, सभी वर्गों में खुशहाली आती है। धनखड़ शुक्रवार को राजधानी में हरियाणा सरकार द्वारा पुरस्कृत 50 से अधिक किसानों को संबोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति के बुलावे पर ये सभी किसान नया संसद भवन देखने पहुंचे थे। उन्होंने किसानों से कहा, “आज दुनिया भर की संसदों के सभापति अपने देश में हैं। आप संसद में उस दिन आए हो जो एक ऐतिहासिक दिवस है। यह दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत है। इस पंचायत में आज सही हकदार आया है। इस पंचायत में आपकी चर्चा होनी चाहिए”। उपराष्ट्रपति ने कहा कि कृषि उत्पादों और खाने-पीने की चीजों का बहुत बड़ा व्यापार है और आज आईआईटी, आईआईएम से पढ़े हुए युवा भी इस व्यापार में आ रहे हैं। उन्होंने अपील की कि किसान और किसान के बच्चों को भी इसमें आगे आना चाहिए। कृषि उत्पादों के व्यापार एवं निर्यात में किसानों की भागीदारी बढ़ाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि उत्पादों में वैल्यू एडिशन और उनकी मार्केटिंग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए।

Tags:    

Similar News