सुप्रीम कोर्ट: दोषियों की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, दूसरी बेंच के आदेश पर अपील की सुनवाई नहीं कर सकते

  • बिलकिस बानो केस में सुनवाई
  • बिलकिस बानो गैंगरेप केस के दोषियों को समय से पहले रिहा का था फैसला
  • गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-19 13:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बिलकिस बानो रेप केस में दो दोषियों की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने कहा कि, ‘ये कैसी याचिका है, इस पर सुनवाई नहीं हो सकती है। दोषियों को समय से पहले रिहा करने जैसा कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।’

8 जनवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो गैंगरेप केस के दोषियों को समय से पहले रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था। इसी फैसले के खिलाफ मार्च में दोषी राधेश्याम भगवानदास और दोषी राजूभाई बाबूलाल सोनी ने याचिका लगाई थी। उन्होंने कोर्ट से कहा था कि जब तक उनकी रिहाई पर नया फैसला नहीं आता, तब तक उन्हें अंतरिम जमानत दी जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया।

Tags:    

Similar News