कांग्रेस ने कहा - चुनाव आयोग में 117 शिकायतें की, कार्रवाई एक पर भी नहीं हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर हमला बोला। कांग्रेस महासचिव एवं संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि पिछले 77 दिनों में पार्टी ने चुनाव आयोग में 117 शिकायतें की, लेकिन आयोग ने कार्रवाई एक पर भी नहीं की है।
कांग्रेस नेता रमेश ने मीडिया को बताया कि ये शिकायतें आचार संहिता सहित कई अन्य उल्लंघनों को लेकर थी, जिसमें 14 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 3 शिकायतें गृह मंत्री अमित शाह और 8 शिकायतें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई, लेकिन इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने न से न्याय के आधार पर अपनी बात रखी और अपना प्रचार किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म से मंदिर, मंगलसूत्र, मटन, मुजरा जैसे शब्दों के आधार पर अपना प्रचार किया।
इन सबके बाद अब प्रधानमंत्री ध्यान लगाने चले गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस आदमी ने पूरे 10 साल लोगों का ध्यान भटकाया, अब वह ध्यान लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा मौन व्रत आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।