बड़ी तैयारी: बुधवार को कांग्रेस का कॉन्क्लेव, घोषणा पत्र में किए वादों पर होगी चर्चा

  • एक कॉन्क्लेव करने जा रही है कांग्रेस
  • घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-23 14:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के उद्देश्य से बुधवार को यहां एक कॉन्क्लेव करने जा रही है। इसमें अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के सशक्तिकरण के अलावा जाति जनगणना के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। कॉन्क्लेव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल होंगे।

पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बताया कि इस कॉन्क्लेव के माध्यम से हम समाज के बुद्धिजीवियों से यह जानने की कोशिश करेंगे कि एससी-एसटी को कैसे सशक्त बनाए। इसके साथ ही पार्टी ने घोषणा पत्र में जो पांच न्याय के तहत 25 गारंटियां दी है, जिसमें महिलाओं को हर महीने 8500 रुपये देने, बेरोजगार नौजवानों को 1 लाख रुपये बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाने और उनका कर्जा माफ करने तथा सरकारी महकमे में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने जैसे कई वादे शामिल है, उस पर चर्चा करके लोगों को आश्वस्त करना चाहते है कि कांग्रेस ने जो वादे किए है उसे वह पूरा करके दिखाएगी, भाजपा की तरह झूठे वादे नहीं किए है। लिलोठिया ने कहा कि हमारा उद्देश यह है कि लोग कांग्रेस के साथ भाजपा का भी घोषणा पत्र पढ़े और जाने की कांग्रेस के लोगों के प्रति इरादे क्या है।

Tags:    

Similar News