कांग्रेस का बड़ा फैसला: कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातिगत जनगणना - राहुल गांधी
- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ निर्णय
- कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातिगत जनगणना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिखाए रास्ते (जातिगत जनगणना) पर दृढ़ता से आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने सर्वसम्मति से जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के ज्यादातर घटक दल जाति जनगणना के पक्ष में हैं। हालांकि इंडिया गठबंध्न में शामिल कुछ दलों को इससे दिक्कत हो सकती है, लेकिन अधिकतर पार्टियां इसके पक्ष में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ओबीसी वर्ग के लिए काम नहीं करती। लिहाजा हमारी पार्टी जाति जनगणना के लिए भाजपा पर दबाव बनाएगी। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ये नहीं करती तो उसे पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश का मूड जातिगत जनगणना के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि हमारे चार मुख्यमंत्रियों में से तीन ओबीसी समुदाय से हैं, लेकिन भाजपा के 10 मुख्यमंत्रियों में से सिर्फ एक ओबीसी वर्ग से हैं और अब उनकी भी विदाई की तैयारी है।
‘जाति जनगणना सियासी नहीं, न्याय का निर्णय’
राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना कराना राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि न्याय का निर्णय है। जाति आधारित जनगणना एक ‘एक्सरे’ की तरह है, जिससे ओबीसी और अन्य वर्गों की स्थिति के बारे में पता चल सकेगा। उन्होंने पूछा कि भाजपा आखिरकार जाति की गिनती क्यों नहीं चाहती? उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना कराई जाएगी। हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी यह निर्णय लिया है कि वे अपने अपने राज्यों में जाति आधारित जनगणना कराएंगे।
ओबीसी वोटबैंक में सेंध लगाने की है तैयारी
स्पष्ट है कि कांग्रेस जातिगत जनगणना के सहारे भाजपा के ओबीसी वोटबैंक में सेंधमारी करने की तैयारी में है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जाति आधारित जनगणना के बाद आर्थिक सर्वे भी कराया जाएगा। इससे पता चलेगा कि किसके पास कितना धन है? बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य मंे जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट जारी की है। इसके बाद जाति जनगणना को लेकर देश में एक माहौल बन गया है।