हताश हैं युवा!: रोजगार के मुद्दे पर अनुपम ने रेलमंत्री को दी खुली बहस की चुनौती

  • दो करोड़ नौकरियों का लक्ष्य
  • रेलमंत्री को दी खुली बहस की चुनौती
  • रोजगार के मुद्दे पर अनुपम की चुनौती
  • रोजगार के अभाव में हताश हैं युवा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-09 15:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दो करोड़ नौकरियों का लक्ष्य जल्द पूरा होने संबंधी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान ने विपक्ष की त्योरियां चढ़ा दी है। रेल मंत्री के इस बयान को युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष अनुपम ने भ्रामक बताते हुए उन्हें इस पर खुली बहस की चुनौती दे दी है। दरअसल रेल मंत्री ने कहा है कि मोदी सरकार की अच्छी नीतियों के चलते हर साल दो करोड़ नौकरियों का लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है।

अनुपम ने कहा कि अगर रेल मंत्री वैष्णव अपने तर्कों से सहमत कर लेते है तो वो देश भर में घूम-घूम कर सरकार की इस उपलब्धि के बारे में जनता को बतायेंगे। लेकिन अगर मंत्री अपने बयान की पुष्टि नहीं करवा पाते तो देश से वे माफी मांगे। युवा नेता ने कहा कि पूरा देश जानता है कि सालाना दो करोड़ रोजगार का वादा जुमला साबित हुआ है। रोजगार देना तो दूर मोदी सरकार के कार्यकाल में बडे पैमाने पर रोजगार नष्ट हुए हैं।

कहा- रोजगार के अभाव में हताश है युवा

अनुपम का कहना है कि एनएसएसओ से लेकर सीएमआईई तक के आंकड़ें देश में भीषण बेरोजगारी की पुष्टि कर रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही आत्महत्या की खबरें भी इस बात की गवाह हैं कि आजीविका और रोजगार के अभाव में युवा आज कितने हताश और निराश हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News