बदसलूकी मामला: आप ने कबूली स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात, संजय सिंह बोले - होगी सख्त कार्रवाई

  • विभव कुमार पर होगी सख्त कार्रवाई
  • कबूली स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-14 12:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने माना कि राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी हुई थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कल की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसका संज्ञान लिया है। संजय सिंह ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कल बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई। उन्होंने बताया कि कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूप में केजरीवाल का इंतजार कर रही थी, तभी वहां विभव कुमार पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की।

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लिया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। हालांकि कल सुबह इस घटना को लेकर मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी, लेकिन अब तक इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि विभव कुमार मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी हैं। इस घटना ने भाजपा को आप पर सियासी हमला करने का एक मौका दे दिया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।


Tags:    

Similar News