पोर्टफोलियो का विस्तार: 2026 तक उत्तर भारत से 450 करोड़ राजस्व प्राप्ति का है लक्ष्य - देव सरकार

  • कंपनी का त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर पर है विशेष फोकस
  • उत्तर भारत से 450 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-17 11:28 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने के साथ गोदरेज इंटेरियो ने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इसी के साथ कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 तक उत्तर भारत से लगभग 450 करोड़ रूपये का राजस्व जुटाने के लक्ष्य तय किया है। त्योहारी अवधि के दौरान बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखते हुए कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर पर विशेष फोकस किया है।

गोदरेज इंटेरियो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव सरकार ने यहां कहा कि घरेलू फर्नीचर बाजार के रूप में दिल्ली-एनसीआर में 15 प्रतिशत से अधिक की लगातार वार्षिक वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि इको फर्नीचर रेंज लॉन्च करने के साथ वित्त वर्ष 2025 तक दिल्ली-एनसीआर में इको रेंज फर्नीचर श्रेणी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य भी तय किया है। इस ब्रांड के दिल्ली-एनसीआर में कुल मिलाकर 45 से अधिक चैनल पार्टनर, 35 एक्सक्लूसिव शोरूम और 60 खुदरा विक्रेता हैं। पूरे उत्तर भारत में उनके 150 से ज्यादा चैनल पार्टनर हैं। कंपनी अगले तीन वर्षों में 20 विशेष शोरूम और 150 से ज्यादा खुदरा विक्रेताओं को लॉन्च करके दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में संगठित फर्नीचर क्षेत्र में हमारी 18 प्रतिशत हिस्सेदारी है और अगले तीन वर्षों के भीतर 35 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का इरादा है।

Tags:    

Similar News