निशाना: राज्य सरकार को है पराजय का भय, आदित्य ने कहा - तभी चुनाव की नहीं कर रहे घोषणा

  • सरकार को राज्य में पराजय का भय
  • आदित्य का बयान
  • सरकार को पराजय का भय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-09 14:51 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि सरकार को राज्य में पराजय का भय है। इसी कारण से वह चुनाव नहीं करा रही है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव घोषित किए गए हैं। लेकिन महाराष्ट्र में लोकसभा की दो रिक्त सीटों के चुनाव का विचार तक नहीं किया जा रहा है। महानगरपालिक, जिलापरिषद के चुनाव भी घोषित नहीं किए जा रहे हैं। सोमवार को विमानतल पर ठाकरे ने पत्रकारों से चर्चा की। शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल के दौरे के सिलसिले में आए ठाकरे के साथ विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, वरिष्ठ नेता विनायक राऊत भी थे। ठाकरे ने कहा कि राज्य में सत्ता के लिए जिस तरह से धोखा किया गया उससे जनमानस में तीव्र रोष है। यह रोष मतदान के माध्यम से व्यक्त होगा। सत्ता में बैठे लोग जानते हैं कि उन्हें जनता सबक सिखायेगी इसलिए राज्य में कोई भी चुनाव नहीं कराया जा रहा है। देश में सत्ता परिवर्तन का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा-जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।

चंद्रपुर लोकसभा के सदस्य बालू धानोरकर व पुणे लोकसभा के सदस्य गिरीश बापट की मृत्यु हो गई है। ठाकरे ने इन क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में लोकसभा के उपचुनाव के बारे में भी विचार नहीं किया जा सकता है।

राऊत से मिले

आदित्य ठाकरे ने पूर्व पालकमंत्री नितीन राऊत के बेझनबाग स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। शिवसेना के महानगर संपर्क प्रमुख दुष्यंत चतुर्वेदी, महानगर प्रमुख प्रमोद मानमोडे, महानगर प्रमुख किशोर कुमेरिया, शहर प्रमुख िनतीन तिवारी, आशीष हाडगे, मुन्ना तिवारी, प्रीतम कापसे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News