Nagpur Kamthi News: इस बार हरी मिर्च रुला रही, दाम घटने से किसानों में निराशा

इस बार हरी मिर्च रुला रही,  दाम घटने से किसानों में निराशा
  • किसानों में निराशा व्याप्त
  • मिर्च व धान की फसल को अच्छा दाम देने की मांग

Nagpur Kamthi News कामठी व मौदा तहसील के किसानों ने अपने खेतों में इस वर्ष बड़े पैमाने पर हरी मिर्च की फसल का नियोजन किया था। हरी मिर्च का भाव प्रति किलो 14 रुपए होने से किसानों में निराशा का माहौल देखा जा रहा है।

दोनों तहसील में किसानों द्वारा इस वर्ष बेहतर नियोजन के चलते बड़े पैमाने पर हरी मिर्च की पैदावार हुई। किसानों को इस वर्ष मिर्च के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी। एकदम से हरी मिर्च का भाव 14 रुपए प्रति किलो होने से किसानों में निराशा व्याप्त हैं। हरी मिर्च की फसल की योजना के लिए बड़ी मात्रा में रासायनिक उर्वरक और कीटनाशक पर खर्च किए गए। साथ ही मिर्च की फसल के लिए मजदूरों को प्रतिदन 400 रुपए के हिसाब से मेहनताना भी चुकाना पड़ा।

पैदावार अच्छी होने से किसानों को फायदा होने की उम्मीद थी, लेकिन दाम गिरने से किसानों में निराशा छा गई। वर्तमान में विधानसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में मिर्च के दाम गिरने से किसानों में रोष देखा जा रहा है। कामठी व मौदा तहसील के किसानों से राज्य सरकार से मिर्च व धान की फसल को अच्छा दाम देने की मांग कर रहे हैं।

Created On :   20 Nov 2024 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story