Nagpur News: उपराजधानी में इन हस्तियों ने मतदान का प्रयोग किया, तृतीयपंथियों का इंद्रधनुष केन्द्र

  • दराड़े ने शहर में अपना मतदान अधिकार का प्रयोग किया
  • पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल ने भी रविनगर में डाला वोट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 12:14 GMT

Nagpur News : उपराजधानी सहित राज्यभर में विधानसभा चुनाव समाप्त होने वाले हैं। इस मौके पर राज्य के पर्यावरण और वायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव प्रवीण दराडे और पल्लवी दराड़े ने शहर में अपना मतदान अधिकार का प्रयोग किया। तो मुंबई मेट्रोरिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के महानगर आयुक्त डॉ.संजय मुखर्जी ने पत्नी नयना मुखर्जी के साथ मतदान किया। उधर विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने भी रविनगर के सी.पी.एंड बेरार स्कूल में मतदान किया। नागपुर स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा और पुलिस उपायुक्त अर्चित चांडक ने शंकर नगर परिसर स्थित सरस्वती स्कूल में मतदान किया।

जिलाधिकारी तथा निर्वाचन निर्णय अधिकारी डॉ. विपीन इटनकर ने पत्नी डॉ शालीनी ईटनकर के साथ मतदान किया, जबकि पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल ने भी रविनगर परिसर के सी.पी.एंड बेरार स्कूल के मतदान केंद्र पर मतदान अधिकार का प्रयोग किया। महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने अपनी पत्नी डॉ सपत्नीक रविनगर परिसरातील सी.पी.अँड बेरार शाळेतील मतदान केंद्रावर मतदानाचा हक्क बजावला.

तृतीयपंथियों का इंद्रधनुष मतदान केन्द्र

जिला प्रशासन ने इस मर्तबा शहर में तृतीयपंथी मतदाताओं के लिए इंद्रधनुष्य संकल्पना वाला मतदान केन्द्र बनाया था। पांचपावली के सिंधु महाविद्यालय में स्थापित अनूठे मतदान केंद्र तृतीयपंथियों ने अभिमान के साथ मतदान कर नागरिकों से मतदान करने का आवाहन भी किया।

इस चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटील, बाला साहेब थोरात, नसीम खान, आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, नवाब मलिक और जीशान सिद्दीकी जैसे बड़े चेहरे मैदान में हैं। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्यमंत्री शिंदे, फडणवीस, अजित पवार, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शरद पवार, नितिन गडकरी जैसे सभी दिग्गजों की किस्मत का फैसला 23 को आना है।

लाडली बहन योजना का असर चुनाव परिणाम पर दिखेगा- श्रीकांत शिंदे

ठाणे: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने कहा, बहुत अच्छा माहौल है। लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं। जिस तरह विकास का काम हुआ है, जिस तरह योजनाएं लाई गई हैं। लोग उत्साहित हैं। लाड़ली बहन योजना का असर बहुत ज्यादा है।"


Tags:    

Similar News