Nagpur News: दिनभर एसटी बसों के लिए तरसते रहे यात्री, झेलनी पड़ी थी परेशानी

  • एसटी बसों के लिए यात्री तरसते दिखे
  • 230 बसें चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त रही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 14:53 GMT

Nagpur News : बुधवार को दिनभर एसटी बसों के लिए यात्री तरसते दिखे। कुही, मांडल, अमरावती, नरखेड, चंद्रपुर आदि की ओर जाने वाली बसों का गजब टोटा रहा। जिसका मुख्य कारण करीब 230 बसें चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त रही। ऐसे में दिनभर यात्रियों को बसों के लिए इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने निजी वाहनों में महंगा किराया देकर सफर किया। नागपुर विभाग में 5 साल पहले की बात करें तो कुल 6 सौ से ज्यादा बसें थी। उस वक्त यात्रियों की संख्या भी कम थी। ऐसे में यात्रियों को आसानी से बस मिल जाती थी, लेकिन इसके बाद लगातार बसों की संख्या कम होते गई। बसें पूराने होने के बाद भी नई बसें नहीं आने से वर्तमान स्थिति में नागपुर विभाग अंतर्गत केवल 430 बसें रह गई हैं। इसमें भी अधिकतम बसें खराब रहती है। इन बसों की तुलना प्रति दिन बस से सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या भी अभी बढ़ गई हैं। इसमें अब बुधवार को चुनाव प्रक्रिया के लिए नागपुर विभाग से करीब 230 बसें लगाई गईं। जिसके कारण केवल 2 सौ बसों के भरोसे पर ही यात्रियों की जिम्मेदारी थी। ऐसे में यात्रियों को दिनभर बसों का टोटा सहना पड़ा।

घंटों करना पड़ा इंतजार

अमरावती, नरखेड़, काटोल, बल्लारशाह आदि जगह रोज हर 15 से 20 मिनट बाद बस मिलती है, लेकिन बुधवार को एक-एक घंटा इंतजार करना पड़ रहा था। जानकारी के अनुसार बाहर भेजी गई बसों में 60 बसों को हिंगना में कामठी-मोदा में 58 बसें, सावनेर में 17 बसें, उमरेड़ में 38 बसें, रामटेक में 25 बसें लगी हैं। इन बसों को पोलिंग बूथ तक कर्मचारियों को पहुंचाने से लेकर वहां से उन्हें ईवीएम मशीनों के साथ वापिस अपनी जगहों पर छोड़ने की जिम्मेदारी थी। गुरुवार से वापिस यह बसें पूर्ववत स्थिति में चलने वाली है।

Tags:    

Similar News