Nagpur News: 46 वर्षों से लगातार पहला वोट देते आ रहे हैं बजाज दंपति, इस बार भी परंपरा कायम
- मतदान पूरा हुआ नहीं और निकाल लिए कैमरे
- 23 को मतगणना - सुबह 8 बजे से ही इन स्थानों पर लगेगा जमघट
Nagpur News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान देश के लोकतंत्र की कई खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलीं। नागपुर में लगातार 46 साल से पहला वोट डालने की परंपरा निभाने वाले दंपति ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर तस्वीर भी खिंचवाई। यह दंपति अभी तक 25 से ज्यादा बार सबसे पहले वोट डाल चुका है। 70 साल के अशोक खूबचंद बजाज और उनकी 68 साल की पत्नी सुभद्रा बजाज 1978 से लगातार अपने बूथ में पहला वोट डालने जाते हैं। चाहे महानगर पालिका का चुनाव हो या विधान सभा का चुनाव हो अथवा लोकसभा का चुनाव हो, दोनों सुबह सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचते है और अपना वोट डालते है। अशोक खूबचंद बजाज ने बताया कि उन्होंने बुधवार को उत्तर नागपुर विधानसभा क्षेत्र के जरीपटका के महात्मा गांधी हाईस्कूल के बूथ नम्बर 105 में हमेशा की अपनी अर्धांगिनी सुभद्रा बजाज के साथ जाकर सबसे पहले मतदान किया।सबसे पहले वोट देने पर पोलिंग अधिकारी ने बजाज दंपति को धन्यवाद देकर कहा कि आगे भी इस परम्परा को कायम रखें। जिसससे दूसरों के लिए एक मिसाल बन जाए।
मतदान पूरा हुआ नहीं और निकाल लिए कैमरे
पूर्व नागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही हिवरी नगर के प्रशांत विद्यालय मतदान केंद्रों से सीसीटीवी कैमरे बंद किए गए। बीएलए ने आपत्ति दर्ज करने पर मतदान केंद्र अधिकारी ने अनसूना किया। महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी दुनेश्वर पेठे को सूचना मिलने पर तत्काल वहां पहुंचे। उन्होंने आपत्ति जताई, लेकिन उन्हें भी नजरअंदाज किया गया। प्रशासन की मनमानी पर चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
23 को मतगणना - सुबह 8 बजे से ही इन स्थानों पर लगेगा जमघट
जिले की 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 217 उम्मीदवारों की किस्मत बुधवार को चुनाव समाप्त होने के साथ ही ईवीएम में कैद हो गई है। 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से जिले में अलग-अलग स्थानों पर मतगणना होगी।
यहां होगी मतगणना
काटोल विधान सभा की तहसील कार्यालय, काटोल
सावनेर विधान सभा की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सावनेर
हिंगना विधान सभा की तहसील कार्यालय, हिंगना
उमरेड विधान सभा की नूतन आदर्श कालेज, उमरेड
दक्षिण पश्चिम विधान सभा की सांस्कृतिक भवन हॉल सेंट्रल रेलवे, अजनी
दक्षिण नागपुर विधान सभा की सांस्कृतिक बचत भवन, सीताबर्डी
पूर्व नागपुर विधान सभा की ईश्वर देशमुख कॉलेज, क्रीड़ा चौक
मध्य नागपुर की जेड. पी. स्कूल, काटोल रोड
पश्चिम नागपुर की एसएफएस कालेज, सेमिनरी हिल्स
उत्तर नागपुर की सेंट उर्सूला स्कूल, सिविल लाइन्स
कामठी विधान सभा की शासकीय आैद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कामठी
रामटेक विधानसभा की कवि कुलगुरु कालिदास सांस्कृतिक विद्यापीठ, रामटेक