नागपुर: डकैती से पहले पुलिस ने दबोचा, अमरावती गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार व 2 फरार
- गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
- डकैती की योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अमरावती की गैंग को नागपुर में डकैती की योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार हो गए। तीनों आरोपियों से करीब 2 लाख 43 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया है। दो युवक कार से निकलकर भागे : पुलिस के अनुसार गिट्टीखदान पुलिस को गश्त के दौरान नवीन काटोल नाका से दाभा चौक के बीच होटल याराना की विपरित दिशा में रोड पर होन्डा सिटी कार (एम.एच.-01-एन.ए.-3136) संदिग्ध स्थिति में खड़ी दिखी। पुलिस ने कार में बैठे युवकों को बाहर निकलने के लिए कहा, तो वे विवाद करने लगे। इस बीच दो युवक कार से निकलकर भाग गए। पुलिस ने कार में बैठे आरोपी राहुल उर्फ चाटी राजू तड़स (27), पिटी कन्या विद्यालय के पास, वरूड़, अमरावती, फैजल खान महमूद खान पठान (25), केदार चौक, वरूड़, अमरावती और केशव शिवप्रकाश हुड़मारे (23), आठवड़ी बाजार चौक, वरूड़, अमरावती निवासी को धरदबोचा। कार की तलाशी लेने पर चाकू, एक तलवार, बेसबाॅल का डंडा, मिरची पाउडर और रस्सी मिली। आरोपियों के फरार साथी वसीम शाह शौकत शाह (32), नया डायरा, वरूड़ और बाबू चीनी, जगदीश नगर, नागपुर निवासी की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी साथियों के साथ कार में बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। आरोपियों से घातक शस्त्र के अलावा दो मोबाइल, नकदी 2,700 रुपए व कार जब्त की है। आरोपियों पर गिट्टीखदान थाने में धारा 399, 402 , सहधारा 4, 25 , 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घर की पेंटिंग करने वाला निकला चोर, पकड़ाया
दूसरे मामले में पेंटिंग का काम करने वाले ने घर मालिक का एटीएम कार्ड चुराकर उससे 1.48 लाख रुपए निकाले और जमकर शॉपिंग कर नए चश्मे, चश्मा स्टैंड, कमर बेल्ट खरीदा। आरोपी रामभरोसे उर्फ बच्चू विजय पवार को मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार नाईक तालाब, पांचपावली निवासी प्रकाश बोकडे ने पांचपावली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि, उनके घर में पेंटिंग का काम करने वाला रामभरोसे उर्फ बच्चू पवार, वैरागीपुरा, नाइक तालाब निवासी उनके पर्स से एसबीआई का एटीएम कार्ड चुराकर ले गया। कार्ड से आरोपी ने 14 से 18 अक्टूबर 2023 के बीच अलग-अलग समय पर करीब 1 लाख 48 हजार रुपए एटीएम से निकाले और इस रकम से जमकर शॉपिंग की। आरोपी रामभरोसे को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने प्रकाश बोकडे का एटीएम कार्ड चुराकर उससे शॉपिंग करने की बात कबूल की। आरोपी से नकदी 11 हजार 500 रुपए , 700 रुपए का चश्मा स्टैंड, 15 नग कमर बेल्ट, 37 नग चश्में और 6 नग जेंट्स पर्स सहित करीब 17 हजार 250 रुपए का माल जब्त किया गया है।