हमला: उपसरपंच पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार , 4 लाख की दी गई थी सुपारी

हत्याकांड के आरोपी ने साथी के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-25 06:24 GMT

 डिजिटल डेस्क, उमरेड नागपुर। उमरेड क्षेत्र के मांगरुड ग्राम परिसर में घर के पास मार्निंग वॉक करते समय दिव्यांग उपसरपंच गब्बर देवरात रेवतकर (42) पर बंदूक से फायरिंग की गई, जिसमें गब्बर के दाहिनी ओर होंठ के नीचे छर्रे लगने पर वह जख्मी हो गए। बताया जाता है कि गब्बर पर 4 लाख रुपए की सुपारी देकर फायरिंग कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने सुपारी देने वाले सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमोल उर्फ रामेश्वर विठ्ठल गंधारे (30), कार्तिक रामेश्वर पंचबुदे (26) मंगरूल, व लक्ष्मण तुकाराम राठोड (40) तेलकवडसी उमरेड निवासी है। इस मामले में आरोपियों के बढने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अमोल पर उमरेड थाने में शराब व देह व्यापार के लिए अपहरण करने का मामला दर्ज है। लक्ष्मण पर बेला थाने में हत्या के दो मामले दर्ज हैं।

पीछे से की थी फायरिंग : पुलिस के अनुसार उपसरपंच गब्बर रेवतकर पर मंगलवार को तड़के करीब 4.30 बजे मार्निंग वॉक के दौरान आरोपी कार्तिक और लक्ष्मण ने मोटरसाइकिल पर पीछे से आकर बंदूक से फायरिंग कर फरार हो गए। मामले में उमरेड थाने में धारा 307, 34 सहधारा 3, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने उमरेड थाना, ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग व उसके विशेष दस्ते गठित कर आरोपियों की तलाश करने का आदेश दिया। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में दस्ते ने खोजबीन कर फायरिंग करने वाले कार्तिक और उसके साथी लक्ष्मण को धर-दबोचा। दोनों की निशानदेही पर आरोपी अमोल को भी दबोच लिया। आरोपियों से घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल और बंदूक जब्त कर ली गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमोल ने ही दोनों आरोपियों को सुपारी दी थी। आरोपी अमोल आैर गब्बर अपने गांव के उपसरपंच चुनाव में एक-दूसरे के विरोध में खड़े थे। अमोल हार गया था, जिससे दोनों के बीच राजनीतिक दुश्मनी थी।

इन्होंने की कार्रवाई : आरोपियों को दबोचने में उमरेड थाने के तत्कालीन प्रभारी पुलिस निरीक्षक महेश भोरटेकर, सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक वाघ, एएसआई चंद्रशेखर घडेकर, हवलदार राधेश्याम कांबले, भगत, मयूर ढेकले, पंकज बट्टे, प्रदीप चवरे ने महती भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News