मेडिकल: त्वचा रोग की महंगी दवाएं नहीं मिलती, कारण हैरान करने वाला

  • सामान्य दवाएं मुफ्त में, बाकी दवाएं बाहर से
  • त्वचा रोग की महंगी दवाएं नहीं मिलती
  • मेडिकल में कारण हैरान करने वाला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-03 14:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मेडिकल के त्वचा रोग विभाग में आने वाले मरीजों को महंगी दवाएं बाहर से लेनी पड़ती है, जबकि सामान्य दवाएं मुफ्त में दी जाती है। महंगी दवाएं बाहर से लेना मरीजों की मजबूरी है। फेशवॉश, सनस्क्रीन और रात को लगाने का क्रीम अक्सर बाहर से लेना पड़ता है, जबकि यह सबसे महंगे होते हैं।

बड़ी परेशानी यह है

सूत्रों ने बताया कि त्वचा रोग विभाग में सरकार की तरफ से केवल जरूरी दवाएं ही उपलब्ध कराई जाती हैं। इसमें दाद, खुजली की दवाएं, कैल्शियम व अायरन की गोलियां ही मिलती हैं। यह जरूरी दवाएं मरीजों को मुफ्त में मिलती है, जबकि महंगी क्रीम, फेसवॉश, नाइट क्रीम आदि पर्ची में लिखकर बाहर से लेने को कहा जाता है। यह दवाएं सरकार की तरफ से नहीं मिलती। इसका कारण यह है कि यह सामग्री दवाओं में शामिल नहीं है। इसे कॉस्मैटिक उत्पाद कहा जाता है। यानि यह सौंदर्य प्रशासन की सामग्री में शुमार है। यह काफी महंगे होते हैं। इसलिए सरकार की सूची में यह शामिल नहीं है। त्वचा रोग को लेकर उपचार कराने वाले मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता। सूत्रों ने बताया कि भविष्य में इसकी संभावना नहीं है, लेकिन कॉस्मैटिक सामग्री छोड़कर बाकी सारी दवाएं मिल सकती है। 

Tags:    

Similar News