फ्रॉड: कंपनी के वितरक से 1.24 लाख की ठगी

दो लोगों पर ठगी का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-29 07:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका क्षेत्र में एक कंपनी के वितरक से 1.24 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। कंपनी के वितरक निशांत घोडे की शिकायत पर महिला सहित दो आरोपियों पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। गुरारी ले-आउट, चिचपुरा, सावनेर निवासी निशांत घोडे (24) ने जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई है। निशांत एमआई लाइफ स्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वितरक के रूप में कार्यरत है। कंपनी का कार्यालय इंदोरा चौक के पास है। आरोपी उज्ज्वला पाटील ने इस कंपनी की फ्रेंचाइजी ले रखी है। निशांत, उज्ज्वला पाटील से विविध ब्रांड के उत्पादन का व्यवहार करते आ रहे थे। 5 जून 2022 को निशांत ने उज्ज्वला पाटील के गुगल-पे और आरोपी धनराज पाटील को नकद सहित करीब 1.24 लाख रुपए प्रोडक्ट खरीदने के लिए दिए। आरोपियों ने निशांत घोेडे से पैसे लेने के बाद कोई भी प्रोडक्ट नहीं दिया। जब निशांत ने उज्जवला और धनराज पाटील से पैसे वापस मांगे, तो दोनों आरोपी टालमटोल करने लगे।



 

Tags:    

Similar News