हड़कंप: आरबीआई दफ्तर में आया धमकी भरा ईमेल, निर्मला सीतारमण और गवर्नर का मांगा इस्तीफा

  • मुंबई में 11 जगह बम रखने का उल्लेख
  • निर्मला सीतारमण और गवर्नर का मांगा इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-26 16:13 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को मंगलवार को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। खिलाफत डॉट इंडिया नाम के जीमेल अकाउंट से यह ईमेल आया है। विषय में ब्रेकिंग न्यूज़ लिखा गया है. ईमेल में आरबीआई दफ्तर, एचडीएफसी बैंक (चर्चगेट)और आईसीआईसीआई बैंक (बीकेसी)के अंदर बम रखे जाने की बात कही गई है।तीनों बम के फटने का समय डेढ़ बजे तय किया गया था। जिसमें कहाँ गया था कि 11 बम सिलसिले वार ढंग से फटेंगे। इसके अलावा ईमेल में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है। माता रमाबाई आंबेडकर पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News